बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई के अपर महानिदेशक नैयर हसनैन खां ने कहा है कि लोगों को झूठे प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाली गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा रही है। अपर महानिदेशक ने बताया कि ऐसी कंपनियों के खिलाफ पिछले 12 वर्षों में विभिन्न जिलों में 288 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों का पालन करना जरुरी है।
लोगों को झूठे प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाली गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा रही है–अपर महानिदेशक नैयर हसनैन खां
