लोहरदगा में सदर अस्पताल की ओर से आज सिविल सर्जन डॉ. राजमोहन की अध्यक्षता में टुगेदर फॉर क्लीन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सदर अस्पताल से पावरगंज चौक और वापस पावरगंज चौक से सदर अस्पताल तक निकली गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व स्तर पर वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्यों को बढ़ावा देना है। इसलिए इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काइज (नीले आसमान लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस) मनाया गया है। रैली के उपरांत सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागर में कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। इस दौरान बताया गया कि वायु प्रदूषण के असुरक्षित स्तर के संपर्क में आने से लोगों को कई तरह कि बीमारियों का सामना करना पर सकता है।
neww | September 7, 2023 8:19 PM | Jharkhand | Ranchi
लोहरदगा में सदर अस्पताल की ओर से टुगेदर फॉर क्लीन रैली का आयोजन किया गया
