प्रदेश में वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों को प्रति माह दी जाने वाली सम्मान निधि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये महीना कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्य़क्षता में आज हुई मंत्रीपरिषद की बैठक में पत्रकारों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए। बैठक में सम्मान निधि प्राप्त करने वाले पत्रकार की मृत्यु होने पर आश्रितों को 1 मुश्त ₹8 लाख की राशि दिए जाने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को आवास ऋण ब्याज अनुदान के अंतर्गत अधिकतम ऋण राशि सीमा बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने को मंजूरी दी गई। वहीं बच्चों की शिक्षा के लिए बैंक ऋण पर उसके ब्याज पर 5% अनुदान 5 साल के लिए सरकार वहन करेगी।
neww | September 26, 2023 3:39 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS
वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों को प्रति माह दी जाने वाली सम्मान निधि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये की
