केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि सरकार के प्रयासों से वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ पिछले नौ वर्षों में निर्णायक लड़ाई लड़ी गयी है जिससे इसे खत्म करने में काफी मदद मिली है।
उन्होंने उग्रवाद के खिलाफ मुहिम और देश की सीमाओं की रक्षा में सशस्त्र सीमा बल के योगदान की सराहना की और कहा कि सरकार सशस्त्र बलों को हर संभव सुविधा देने के लिए कृतसंकल्प हैं।
वे पटना में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और सशस्त्र सीमा बल के एक विशेष कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सशस्त्र सीमा बल के पटना मुख्यालय में एक नए कार्यालय भवन, प्रशासनिक खंड तथा आवासीय परिसर की आधारशिला रखी। कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक रश्मि शुक्ला भी उपस्थित थी।