वायु सेना और भारतीय ड्रोन संघ 25 सितम्बर से उत्तर प्रदेश के हिंडन गाजियाबाद में भारत ड्रोन शक्ति – 2023 की सह-मेजबानी करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारत में सैन्य और असैन्य क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग बढ़ रहा है।
दो दिवसीय समारोह में 50 से अधिक हवाई प्रदर्शनों के साथ भारतीय ड्रोन उद्योग की क्षमता प्रदर्शित की जायेगी। इसमें सर्वेक्षण, कृषि, अग्निशमन और सामरिक निगरानी ड्रोन का प्रदर्शन किया जाएगा और 75 से अधिक स्टार्ट-अप और कॉरपोरेट्स की भागीदारी होगी। कार्यक्रम में केंद्र सरकार, राज्य विभागों, सार्वजनिक और निजी उद्योगों, सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और विदेशी प्रतिनिधियों सहित लगभग पांच हजार लोगों के आने की उम्मीद है। यह समारोह वैश्विक ड्रोन केन्द्र बनने की भारत की प्रतिबद्धता को बढ़ावा देगा।