मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर में एएसआई को सर्वे के लिये चार हफ्ते का अतिरिक्त समय दिया

वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर में एएसआई को सर्वे के लिये चार हफ्ते का अतिरिक्त समय दे दिया है। जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने एएसआई द्वारा दाखिल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है।

वादी पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि 6 अक्टूबर को एएसआई को सर्वे रिपोर्ट अदालत में जमा करनी थी, लेकिन बारिश और अन्य कारणों से सर्वे में विलंब हो रहा था। ऐसे में एएसआई ने जिला जज की अदालत में प्रार्थना पत्र डालकर सर्वे के लिये समय बढ़ाने की मांग की थी, जिसको स्वीकार कर लिया गया है। इसके अलावा सील वजू खाने को सर्वे के दायरे में लाने संबंधी प्रार्थना पत्र पर 12 अक्टूबर को सुनवाई होगी। उधर, दूसरे पक्ष के अधिवक्ता तौहीद खान ने बताया कि वजूखाने को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सील किया गया है। ऐसे में उसके सर्वे की मांग करना जायज नहीं है, जिस पर आपत्ति दाखिल कर दी गई है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला