वाराणसी में भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान ने आज अपना 33वां स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा ने संस्थान के शोध कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि सब्जियों के माध्यम से कृषि विविधीकरण करके किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हाईटेक वेजीटेबल नर्सरी के माध्यम से किसानों को रोपण सामग्री आसानी से उपलब्ध होगी, जिससे प्रदेश के लाखों किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने सब्जियों की खेती को रोजगारपरक बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। समारोह में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि पूर्वांचल के किसान सब्जियों का विदेशों में निर्यात करके अधिक आय अर्जित कर रहे हैं। इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न प्रकाशनों का विमोचन किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए वैज्ञानिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
neww | September 28, 2023 8:05 PM | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
वाराणसी में भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान ने अपना 33वां स्थापना दिवस मनाया
