किसानों और आलू उत्पादकों के हितों को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आलू बीज की विक्रय दरें निर्धारित कर दी गई हैं। प्रदेश के कृषि विपणन राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि निर्धारित दरों के अनुसार, प्रथम आलू 3325 रुपये प्रति कुंतल, द्वितीय आलू 2915 रुपये प्रति कुंतल, प्रथम ओवर साइज आलू 2655 रुपये प्रति कुंतल, द्वितीय ओवर साइज आलू 2600 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है। सफेद एवं लाल आलू प्रजातियों की विक्रय दरें एक समान हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आलू बीज की गुणवत्ता आदि के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों को आलू बीज उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
neww | October 5, 2023 10:17 PM | आलू उत्पादक किसान
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आलू बीज की विक्रय दरें निर्धारित
