मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

वित्त मंत्रालय ने दी भारतीय जीवन बीमा निगम – एलआईसी के एजेंटों और कर्मचारियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को स्वीकृति

वित्‍त मंत्रालय ने आज भारतीय जीवन बीमा निगम – एलआईसी के एजेंटों और कर्मचारियों के लिए कई कल्‍याणकारी योजनाओं की स्‍वीकृति दी। इस कदम से 13 लाख से अधिक एजेंट और 1 लाख से अधिक नियमित कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा। मंत्रालय ने एलआईसी एजेंटों के लिए ग्रेच्‍युटी की सीमा 3 लाख रूपये से बढ़ाकर 5 लाख रूपये कर दी है। इससे पुनर्नियुक्‍त एजेंट नवीकरण कमीशन के योग्‍य बन सकेंगे। मंत्रालय ने बताया कि एजेंटों के लिए बीमा कवर 3 हजार और 10 हजार रूपये से 25 हजार और 1 लाख 50 हजार रूपये के बीच की मौजूदा सीमा को भी बढाया गया है।

इसके अलावा एलआईसी कर्मचारियों के परिजनों के कल्‍याण के लिए तीस प्रतिशत की एक समान दर पर परिवार पेंशन की भी मंजूरी दी गई है।   

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला