मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा – भारत और ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को तेजी से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध

12वीं वार्षिक भारत-ब्रिटेन वित्‍तीय संवाद बैठक आज नई दिल्‍ली में हुई। इसकी अध्‍यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और ब्रिटेन के मुख्य वित्त मंत्री जेर्मी हंट ने संयुक्त रूप से की। बैठक में अर्थव्यवस्था के मौलिक आधारों तथा बहुपक्षीय मुद्दों, वित्‍तीय सेवाओं, व्यापार, ढांचागत विकास के लिए निवेश तथा पर्यावरण गतिविधियों के लिए वित्‍तीय संसाधन संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक के बाद श्रीमती सीतारामन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वित्‍तीय सेवाओं के क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन के बीच सहयोग से काफी प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने गिफ्ट सिटी आई एफ एस सी में गतिविधियां बढ़ाने तथा वित्‍तीय प्रौद्योगिकी भागीदारी को मजबूत करने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की है। वित्‍त मंत्री ने भारत-ब्रिटेन वित्‍तीय भागीदारी के जरिये हुई उल्लेखनीय प्रगति पर प्रसन्नता व्‍यक्‍त की। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वित्‍तीय सेवाओं के लिए मशीन लर्निंग तथा भारत का नया डिजिटल निजी जानकारी संरक्षण अधिनियम जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों के जरिये सुरक्षित और समावेशी वित्‍तीय मध्यस्थता के प्रारूप के बारे में सहयोग के लिए अपार संभावनाएं हैं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला