वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज विधानसभा में 11 हजार 321 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। बजट में हरिद्वार मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। जबकि ऋषिकेश को योग नगरी के तौर पर विकसित करने के लिए 30 करोड़ रूपये और हरिद्वार को पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित करने के लिए 25 करोड़ रुपये का व्यवस्था की गई है। इसके अतरिक्त कई और योजनाओं के लिए भी विभागवार बजट दिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस अनुपूरक बजट में जनकल्याण को समर्पित योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि अनुपूरक बजट के लिए आवश्यक वित्त व्यवस्था के लिए सरकार ने बेहतर प्रयास किए हैं। इससे पहले, सत्र के दूसरे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान का मुद्दा उठाया। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
neww | September 6, 2023 6:44 PM | DEHRADUN | Uttarakhand
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में 11 हजार 321 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया
