विदेश मंत्रालय में सचिव-पूर्व सौरभ कुमार की आज मंगोलिया की तीन दिवसीय यात्रा संपन्न हो गई। इस यात्रा के दौरान उन्होंने मंगोलिया के शिक्षा और विज्ञान मंत्री एनख अमगलान और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की। दोनों पक्षों ने भारत-मंगोलिया रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और उच्च स्तरीय संपर्क बनाए रखने पर चर्चा की। श्री कुमार ने मंगोलिया के डोर्नोगोबी प्रांत में तेल रिफाइनरी परियोजना के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया।
neww | September 14, 2023 7:45 PM | मंगोलिया-सचिव यात्रा
विदेश मंत्रालय में सचिव-पूर्व सौरभ कुमार की आज मंगोलिया की तीन दिवसीय यात्रा संपन्न
