मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अमरीका के विदेश मंत्री और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात की

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर ने वाशिंगटन में अमरीका के विदेश मंत्री ने एंटनी ब्‍लिंकन से मुलाकात की। सोशल मीडिया पोस्‍ट में डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जून में अमरीका की यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच व्‍यापक विचार-विमर्श हुआ। दोनों नेताओं ने वैश्विक घटनाक्रमों पर बातचीत की। दोनों पक्षों ने शीघ्र होने वाली भारत-अमरीका टू प्‍लस टू बैठक की रूपरेखा पर भी चर्चा की।

 विदेश मंत्री ने वाशिंगटन डी.सी. की यात्रा के दौरान अमरीका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान से मुलाकात की। उन्‍होंने इस वर्ष भारत-अमरीका के बीच द्विपक्षीय संबंधों में हुई महत्‍वपूर्ण प्रगति को स्‍वीकार किया और इसे आगे ले जाने पर विचार-विमर्श किया।

 डॉक्‍टर जयशंकर ने वाशिंगटन में बुद्धिजीवियों के साथ खुली और सकारात्‍मक बातचीत की। उन्‍होंने विश्‍व में जारी परिवर्तनों और भारत की बढ़ती भूमिका पर भी चर्चा की। विदेश मंत्री ने अमरीका की व्‍यापार प्रतिनिधि कैथरीन टाई से भी मुलाकात की। उन्‍होंने भारत-अमरीका के बीच व्‍यापार और आर्थिक संबंध बढाने तथा इसके व्‍यापक महत्‍व पर भी विचार-विमर्श किया।

डॉक्‍टर जयशंकर ने अमरीका-भारत सामरिक भागीदारी मंच द्वारा आयोजित संवाद में दोनों देशों के बीच महत्‍वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी में सहयोग तथा उदार आपूर्ति श्रंखला तैयार करने के बारे में बातचीत की। विदेश मंत्री ने इस बात पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि उद्योग जगत में भारत की प्रमुखता से बात हो रही है। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग से प्रतिदिन प्रगति की अधिक सम्‍भावनाएं बढ़ रही है।

 विदेश मंत्री ने इंडिया हाउस में अमरीकी संसद के सदस्‍यों, प्रशासन, व्‍यापार प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों से मुलाकात की। उन्‍होंने कहा कि नियमित बातचीत से दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होते जा रहे हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला