मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने न्‍यूयॉर्क में मिस्र के विदेश मंत्री से मुलाकात की

विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने कल न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की बैठक के क्रम में मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शौकरी से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच सहयोग के क्षेत्र में हुई प्रगति का जायजा लिया। डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि 2023 भारत और मिस्र के संबंधों के लिए एक असाधारण वर्ष रहा है। 
  
डॉक्‍टर जयशंकर ने युगांडा के विदेश मंत्री ओडोंगो जेजे से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच विभिन्‍न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि युगांडा में आगामी निर्गुट सम्‍मेलन और जी-77 अध्‍यक्षता के लिए भारत युगांडा को पूरा समर्थन देगा।
  
डॉक्‍टर जयशंकर ने साइप्रस के विदेश मंत्री कॉन्‍सटैंटिनोस कोम्‍बोस से मुलाकात की और पिछले वर्ष दिसम्‍बर की यात्रा में लिये गए निर्णय पर हुई प्रगति पर चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि भूमध्‍य सागर क्षेत्र में भारत के हित लगातार बढ रहे हैं और साइप्रस भारत के लिए एक महत्‍वपूर्ण भागीदार बना रहेगा।
  
डॉक्‍टर जयशंकर ने गिनी बिसाउ के विदेश मंत्री कार्लोस परेरा से मुलाकात कर व्‍यापार और निवेश बढाने तथा विकास भागीदारी के विस्‍तार पर चर्चा की।
    
डॉक्‍टर जयशंकर ने कम्‍बोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने विकास भागीदारी में हुई प्रगति पर चर्चा की और रक्षा तथा सांस्‍कृतिक सहयोग के विस्‍तार पर विमर्श किया। दोनों नेताओं ने म्‍यांमा के मुद्दे पर भी चर्चा की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला