विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कल रीवा में ईको-पार्क का लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि रीवा में निजी पूंजी निवेश से बना ईको-पार्क प्रदेश का पहला ईको-पार्क है। 5.2 हेक्टेयर क्षेत्र में निर्मित विश्व स्तरीय ईको-पार्क के निर्माण में ईको टूरिज्म बोर्ड व वन विभाग का सहयोग है। ईको-पार्क में जिप लाइन, स्काई साइकिलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, कमाण्डो क्रॉसिंग, बर्मा ब्रिज, रोप कोर्स, छोटे बच्चों के लिए अत्याधुनिक झूले के साथ कई मनोरंजक सुविधाएँ हैं। पर्यटकों के लिए शानदार विश्व-स्तरीय कैफे, मल्टी क्यूजिन रेस्टोरेंट हैं। जिसमें विंध्य के व्यंजनों के अलावा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भी पर्यटक उठा सकेंगे।
neww | September 25, 2023 3:04 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रीवा में ईको-पार्क का किया लोकार्पण
