मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 7, 2023 7:48 PM | Chhattisgarh

printer

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियां तेज

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। दोनों ही स्तरों पर विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। इसी कड़ी में बेमेतरा जिले में ’बाकी काम ला छोड़ देबो, बेमेतरा वासी वोट देबो, बेमेतरा के एके पहचान शत-प्रतिशत होही मतदान’ के थीम पर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. एल्मा ने अधिकारियों-कर्मचारियों को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। वहीं, स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं, युवा, बुजुर्ग, पुरुष और महिला सहित सभी वर्ग के लोगों को मताधिकार के उपयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है।

वहीं, राजनांदगांव के चारभाटा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्राओं ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए हाथों में मेहंदी रचाकर संदेश दिया। इसके अलावा 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्तियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला