मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 7, 2023 8:29 PM | Jharkhand | Ranchi

printer

विधायक सरयू राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी से पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास से पूछताछ की मांग की

जमशेदपुर में आज विधायक सरयू राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रवर्तन निदेशालय से पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास से पूछताछ की मांग की है। श्री राय ने कहा की जेल में बंद आइएएस पूजा सिंघल, छवि रंजन और कारोबारी प्रेम प्रकाश से जुड़े सभी घोटाले रघुवर दास के कार्यकाल के ही है। उन्होंने कहा है कि अगर ईडी रघुवर दास से पूछताछ नहीं करेगी तो वे न्यायालय की शरण में जायेंगे। सरयू राय ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि सिर्फ 2020 के बाद के मामलों पर ही कार्रवाई क्यों हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साहिबगंज में 2020-22 में पत्थरों का जितना अवैध खनन और परिवहन हुआ है। उससे 5 गुना ज्यादा खनन और परिवहन 2015 से 2019 के बीच हुआ है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला