जमशेदपुर में आज विधायक सरयू राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रवर्तन निदेशालय से पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास से पूछताछ की मांग की है। श्री राय ने कहा की जेल में बंद आइएएस पूजा सिंघल, छवि रंजन और कारोबारी प्रेम प्रकाश से जुड़े सभी घोटाले रघुवर दास के कार्यकाल के ही है। उन्होंने कहा है कि अगर ईडी रघुवर दास से पूछताछ नहीं करेगी तो वे न्यायालय की शरण में जायेंगे। सरयू राय ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि सिर्फ 2020 के बाद के मामलों पर ही कार्रवाई क्यों हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साहिबगंज में 2020-22 में पत्थरों का जितना अवैध खनन और परिवहन हुआ है। उससे 5 गुना ज्यादा खनन और परिवहन 2015 से 2019 के बीच हुआ है।
neww | September 7, 2023 8:29 PM | Jharkhand | Ranchi
विधायक सरयू राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी से पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास से पूछताछ की मांग की
