आवासन और शहरी कार्य तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एक अक्टूबर को विशाल स्वच्छता अभियान में सात लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की सम्भावना है। आकाशवाणी के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर विशाल स्वच्छता अभियान को लेकर समाज के सभी वर्गों में भारी उत्साह है। स्वच्छ भारत अभियान की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए श्री पुरी ने कहा कि चार हजार आठ सौ से अधिक शहरी निकाय खुले में शौच से शत-प्रतिशत मुक्त हो गए हैं। कचरा प्रबंधन जो 2014 में 15 से 16 प्रतिशत था, 2022-23 में बढ़कर 76 प्रतिशत हो गया है।
केन्द्रीय मंत्री के साथ यह विशेष भेंटवार्ता आज रात सवा नौ बजे 100.1 एफएम गोल्ड तथा आकाशवाणी समाचार के अतिरिक्त मीटरों पर सुनी जा सकती है।