मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

विशेष अदालत ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को 11 सितम्‍बर तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा

मुंबई में विशेष पीएमएलए अदालत ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को 11 सितम्‍बर तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है। नरेश गोयल को 538 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनीलाड्रिंग मामले में कल रात गिरफ्तार किया गया था।

नरेश गोयल को आज विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया था। केनरा बैंक की शिकायत पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने जेट एयरवेज, नरेश गोयल, उनकी पत्‍नी अनिता और एयरलाइन के कुछ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बैंक ने जेट एयरवेज को आठ सौ 48 करोड 86 लाख रुपये की क्रेडिट सीमा और ऋण स्वीकृत किया था जिसमें से पांच सौ 38 करोड़ 62 लाख रुपये अब भी बकाया हैं। इस खाते को 29 जुलाई 2021 को फ्रॉड घोषित किया गया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला