संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र सोमवार यानी 18 सितंबर से आयोजित किया जाएगा।संसदीय बुलेटिन के अनुसार लोकसभा में विशेष सत्र के पहले दिन संविधान सभा से शुरू हुई संसदीय यात्रा की उपलब्धियों, अनुभवों, स्मृतियों और संदेशों पर चर्चा होगी। सरकार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित विधेयक को सत्र के दौरान चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया है। इसके अलावा अधिवक्ता संशोधन विधेयक, प्रेस और पत्रिका पंजीकरण विधेयक और डाक घर विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे। राज्यसभा ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक तथा प्रेस और पत्रिका संशोधन विधेयक पहले ही पारित कर दिया है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सरकार को अमृतकाल के दौरान संसद में सार्थक विचार-विमर्श की आशा है।
neww | September 14, 2023 1:43 PM | SPECIAL PARLAMENT SESSION | SPECIAL PARLIAMENT SE
विशेष संसद सत्र सोमवार से, 75 साल की संसदीय यात्रा पर चर्चा होगी
