मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ के साथ पारंपरिक व्यवसाय अब भारत का अतीत नहीं बल्कि भविष्य बन जाएगा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ के साथ, पारंपरिक व्यवसाय अब भारत का अतीत नहीं बल्कि भारत का भविष्य बन जाएगा। रक्षा मंत्री आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि छोटे-छोटे श्रमिकों को सशक्त बनाकर देश को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक कारीगरों के कौशल को पुनर्जीवित करने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की गई है। 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के विकास के लिए काम करेगी और इनके बल पर भारत तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में भारत की तस्वीर बदल गयी है। श्री योगी ने कहा कि भारत 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक बनकर विश्व की महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि जी-20 के माध्यम से पूरी दुनिया को भारत की वैश्विक ताकत का एहसास हुआ है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला