विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आज हरियाणा के झज्जर जिले के तलाओ गांव को कांस्य श्रेणी में 'सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव 2023' के रूप में मान्यता दी गई। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में हरियाणा पर्यटन को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया।
हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और तलाओ गांव को मिली यह मान्यता इस प्रयास में एक बड़ी उपलब्धि है। देश भर के सात सौ 75 गांवों में से, तलाओ गांव को ग्रामीण पर्यटन में उत्कृष्ट योगदान के लिए चुना गया था। हरियाणा के मध्य में स्थित, यह गाँव पारंपरिक कृषि पद्धतियों, सुरम्य उद्यानों, टिकाऊ खाद बनाने के तरीकों और जल संरक्षण के प्रति समर्पण पर केंद्रित है। तलाओ गांव में आने वाले पर्यटकों को न केवल भारत की ग्रामीण विरासत की झलक देखने को मिलती है, बल्कि वे पर्यावरण के प्रति जागरूक प्रथाओं के महत्व को भी देखते हैं।
तलाओ गांव भिंडावास वन्यजीव अभयारण्य, सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य, हरि-वन-औषधि वाटिका और नवग्रह वाटिका जैसे प्राकृतिक आश्चर्यों से घिरा हुआ है। वे सभी आसान पहुंच के भीतर हैं और तलाओ को पर्यावरण के प्रति जागरूक पर्यटकों के लिए एक अनूठा गंतव्य बनाते हैं।