आज विश्व पर्यटन दिवस है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष 27 सितंबर को यह दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम है- पर्यटन और हरित निवेश। इस मौके पर पर्यटन विभाग की ओर से आज राजधानी रांची स्थित आड्रे हाउस में समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दें कि 24 सितम्बंर को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पर्यटन का एक बहुत बड़ा पहलू रोजगार से जुड़ा है और अगर कोई क्षेत्र न्यूनतम निवेश के साथ सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करता है तो वह पर्यटन क्षेत्र है।
इधर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित नेतरहाट इको रिट्रीट-2023 के आयोजन को लेकर बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेतरहाट इको रिट्रीट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ ही निजी क्षेत्रों को यहां निवेश के लिए आकर्षित करना है। श्री सोरेन ने कहा कि यह आयोजन राज्य में पर्यटन क्षेत्र को पुनर्जीवित करने में भी मदद करेगा।