मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 20, 2023 8:26 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS

printer

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में दूसरे दौर की जी-20 समिट की बैठकें कल से प्रारंभ

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में दूसरे दौर की जी-20 समिट की बैठकें कल से प्रारंभ हो रही हैं। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। यहां विदेशी मेहमान पहुंचने का सिलसिला जारी है। छतरपुर कलेक्टर संदीप जी.आर ने बताया कि 20 देशों के 55 प्रतिनिधि जी-20 समिट में शामिल होंगे। 21 सितंबर को खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में जी-20 समूह की बैठकें शुरू होंगी, जिनमें इकोनॉमी, फाइनेंस और ढांचागत विकास के विषयों पर चर्चा की जाएगी। वहीं, 22 सितंबर को लंच के बाद विदेशों के प्रतिनिधि खजुराहो के आदिवर्त संग्रहालय एवं पश्चिम मंदिर समूह के मंदिरों को देखने जाएंगे। प्रतिनिधि 23 सितंबर को सुबह योगा की क्लास भी ज्वाइन करेंगे और फिर 10 बजे से लेकर 12 बजे तक खजुराहो के मेला ग्राउंड में क्रिकेट खेलेंगे। शाम 6:40 बजे स्पाइस जेट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला