विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल ने आज शौर्य जागरण यात्रा निकाली और धर्मसभा का आयोजन किया। इस दौरान रांची में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहे। बजरंग दल से जुड़े लोगों ने विभिन्न चौक-चौराहों से मोटरसाईकल सहित अन्य वाहनों से केसरिया झंडा लेकर धर्म सभा में भाग लिया। इधर डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा के दो सौ सोलहवें सालाना उर्स पर आज बिहार मिलिट्रि पुलिस और झारखंड सशस्त्र बल की ओर से बाबा के मजार पर चादरपोशी की गयी।
neww | October 8, 2023 8:41 PM | Jharkhand | JHARKHAND NEWS TODAY | RANCHI NEW | रांची
विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल ने शौर्य जागरण यात्रा निकाली और धर्मसभा का आयोजन किया
