मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 5, 2023 8:48 PM | Chhattisgarh

printer

शिक्षक दिवस पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचदंन ने 52 उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से विभूषित किया

शिक्षक दिवस के अवसर पर आज राजभवन रायपुर में आयोजित समारोह में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचदंन ने प्रदेश की विभिन्न शालाओं से चुने गए 52 उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से विभूषित किया। इनमें से 48 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान और 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें रायपुर जिले की ममता अहार को डॉक्टर पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्मृति पुरस्कार, कोंडागांव की मधु तिवारी को डॉक्टर मुकुटधर पांडेय स्मृति पुरस्कार, रायगढ़ की रश्मि वर्मा को डॉक्टर बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की इंदिरा चंद्रवंशी को गजानन माधव मुक्तिबोध स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन चारों शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र के साथ ही 50 हजार रूपए की नगद राशि प्रदान की गई। वहीं, राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित अड़तालीस शिक्षकों को 21 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि शिक्षकों का कार्य केवल ज्ञान देना नहीं होता, बल्कि उन्हें विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों से परिचित कराना भी होता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राष्ट्र और समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने भी संबोधित किया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला