स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने कहा कि कण्डाघाट खण्ड के स्वयं सहायता समूहों को अब अपने तैयार उत्पादों के विक्रय के लिए बेहतर मंच उपलब्ध होगा। अब इन स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को मिनी सचिवालय कण्डाघाट के प्रांगण में होगी।
डाॅ. शांडिल आज सोलन ज़िला के कण्डाघाट के मिनी सचिवालय में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री केन्द्र का शुभारम्भ करने के उपरांत उपस्थित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सम्बोधित कर रहे थे। यह प्रदर्शनी एवं बिक्री केन्द्र उपमण्डलाधिकारी नागरिक एवं विकास खण्ड अधिकारी कण्डाघाट के संयुक्त तत्वाधान में कार्य करेगा। डाॅ. शांडिल ने कहा कि अब राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कण्डाघाट खण्ड के स्वयं सहायता समूहों को अपने बेहतर उत्पाद प्रदर्शित करने और विक्रय करने के लिए स्थाई स्थान उपलब्ध करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मिनी सचिवालय कण्डाघाट के प्रांगण में स्वयं सहायता समूह अपने उत्पाद प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को विक्रय कर सकेंगे।