प्रदेश में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा-भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। जन्माष्टमी का पर्व कई जिलों में कल से ही मनाया जा रहा है। लगभग सभी जिलों में घरों से लेकर प्रमुख स्थानों तक में श्रीकृष्ण जन्म की झांकियां सजायी गई हैं और उनके अवलोकन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि लोकजीवन में भगवान श्रीकृष्ण के आदर्श और कार्य प्रधान शिक्षा अनुकरणीय हैं। उत्साह के साथ मनाया जाने वाला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व जनमानस की आस्था और श्रद्धा का आधार है। राज्यपाल ने कामना की है कि जन्माष्टमी का पर्व देश और समाज में शश्वत मूल्यों की स्थापना, भाईचारे और एकता की भावना का प्रसार करें। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके लिए सम्पूर्ण ब्रज मंडल को रंगबिरंगी रौशनी से सजाया गया है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्रीकृष्ण जन्मभूमि के चप्पे-चप्पे की सुरक्षा व्यवस्था पर निगाह रखे हुए हैं। जिससे देश-विदेश से आने-वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में इस अवसर पर बाल कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता और भजन संध्या का आयोजन किया गया है। देर शाम आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
neww | September 7, 2023 6:38 PM | GORAKHPUR | Uttar Pradesh
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिखी धूम
