मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

श्रीनगर में तंबाकू नियंत्रण प्रयासों पर एक दिवसीय 'मीडिया कार्यशाला' का उद्घाटन किया गया

कश्मीर घाटी में उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर ने कल श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर प्रशासन के तंबाकू नियंत्रण प्रयासों पर एकदिवसीय 'मीडिया कार्यशाला' का उद्घाटन किया। तंबाकू नियंत्रण प्रयासों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसमें मीडिया की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से स्वास्थ्य सेवा निदेशालय कश्मीर ने यह कार्यशाला आयोजित की।

कार्यशाला में श्री भटनागर ने कहा कि तंबाकू के दुष्‍प्रभावों से निपटने के उपायों के लिए विभिन्न हितधारकों के बीच बेहतर परिवर्तन और समन्वय महत्वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि इस खतरे से निपटने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने को कहा।

श्री भटनागर ने स्वास्थ्य अधिकारियों से शिक्षा विभाग के साथ समन्वय करने पर बल दिया ताकि तंबाकू उपयोग के दुष्प्रभावों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जा सके।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला