मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

श्रीलंका के विदेश मंत्री एम यू एम अली साबरी ने कनाडा के साथ चल रहे कूटनीतिक विवाद में भारत का समर्थन किया

श्रीलंका के विदेश मंत्री एम यू एम अली साबरी ने कनाडा के साथ चल रहे कूटनीतिक विवाद में भारत का समर्थन किया है। न्यूयॉर्क में एक समाचार एजेंसी के साथ साक्षात्‍कार में श्री साबरी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की टिप्‍पणियों के संबंध में कहा कि उन्‍होंने बिना किसी सबूत के अपमानजनक आरोप लगाये। उन्होंने यह भी कहा कि श्री ट्रूडो ने एक नाजी पूर्व सैनिक का शानदार स्‍वागत किया था। श्री साबरी ने कहा कि कनाडा में कई आतंकवादियों को सुरक्षित ठिकाना मिला हुआ है।
 
श्रीलंका के विदेश मंत्री ने पिछले वर्ष आर्थिक संकट के दौरान चार अरब अमरीकी डॉलर की उदार सहायता के लिए भारत के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने श्रीलंका की अर्थव्‍यवस्‍था को संकट से उबारने का श्रेय भारत को देते हुए कहा कि बहुपक्षीय संगठनों की ओर से वित्तीय पैकेज को अंतिम रूप दिये जाने तक भारत की ओर से श्रीलंका को आर्थिक मदद दी गई। उन्‍होंने कहा कि भारत और श्रीलंका बातचीत के जरिये मछुआरों से जुडे मुद्दों का समाधान निकाल लेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला