मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

श्रीलंका में स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र “चित्रलेखा” भारत-पूर्व छात्र कला प्रदर्शनी का उद्घाटन करेगा

श्रीलंका में स्‍वामी विवेकानंद सांस्‍कृतिक केन्‍द्र की ओर से कल कोलंबो के दृश्‍य और कला प्रदर्शन विश्वविद्यालय में तीन दिनों की 'चित्रलेखा' भारत-पूर्व छात्र कला प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा। यह कला प्रदर्शनी जेडी परेरा आर्ट गैलरी में लगेगी। भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद की ओर से निर्दिष्‍ट भारत पूर्व छात्र वर्ष के अवसर पर यह प्रदर्शनी लगाई जा रही है। यह आयोजन भारत और श्रीलंका के राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष तथा स्‍वामी विवेकानंद सांस्‍कृतिक केन्‍द्र के 25 वर्ष पूरे होने से भी जुड़ा हुआ है।

राष्‍ट्रीय कला अकादमी के सहयोग से चित्रलेखा प्रदर्शनी में आनंदा समाराकून और सोमाबांधु विद्यापथि सहित तमाम उन श्रीलंकाई कलाकारों के असाधारण कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिन्‍होंने भारत में पढ़ाई-लिखाई की।

यह प्रदर्शनी भारत और श्रीलंका की शाश्‍वत मैत्री और सीमाओं के पार कला के महत्‍व को रेखांकित करती है। पिछले पांच दशकों से अधिक समय में श्रीलंका के 25 समकालीन कलाकारों ने विभिन्‍न छात्रवृत्ति कार्यक्रमों के माध्‍यम से भारत के विश्वविद्यालयों में अध्‍ययन किया है। इस प्रदर्शनी में उन कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला