मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 18, 2023 4:51 PM | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

श्री मणिमहेश यात्रा में राधा अष्टमी के पवित्र स्नान के दृष्टिगत विशेष बसों का प्रावधान–शुगल सिंह

उत्तरी भारत की प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा में 23 सितंबर राधा अष्टमी के पवित्र स्नान के दृष्टिगत यात्रियों की सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा अतिरिक्त विशेष बसों के संचालन का प्रावधान किया है। क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम चंबा शुगल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बसें हर समय नया बस अड्डा चंबा में यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगी।

उन्होंने बताया कि श्री मणिमहेश यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालु बसों की जानकारी के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक के दूरभाष नंबर 70181-06863, अड्डा प्रभारी 94182-90829 और ड्यूटी प्रभारी चालक 94590-62405 के दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त भरमौर व हडसर से बस सुविधा प्राप्त करने हेतु मेला प्रभारी अपतू राम निरिक्षक के दूरभाष नंबर 98167-51508 और निरीक्षक प्यारू राम के दूरभाष नंबर 86298-44825 पर संपर्क कर सकते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला