मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

श्री माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा मंदिर में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में हर महीने बढ़ोतरी देखी जा रही है

श्री माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा मंदिर में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में हर महीने बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस वर्ष सितंबर तक 73 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गर्भगृह में दर्शन किये। आशा की जा रही है कि वर्ष के अंत तक यह संख्‍या एक करोड़ तक पहुंच सकती है। श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड द्वारा दी जा रही उन्नत सुविधाओं के कारण लोग यात्रा के लिए प्रोत्‍साहित हो रहे हैं।

आगामी नवरात्र उत्‍सव में तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाजनक परिवेश बनाने के लिए फिलहाल तैयारियां जोरों पर हैं। श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने बताया कि नवरात्र से पहले ही तीर्थयात्रियों के लिए सभी पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए भवन में आधुनिक स्काईवॉक फ्लाईओवर और लॉकर की सुविधा भी शुरू की जाएंगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला