मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

संयुक्‍त राष्ट्र मानवीय सहायता कार्यालय ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के हवाले से लीबिया में बाढ़ से मरने वालों की संख्या में संशोधन किया

 
संयुक्‍त राष्ट्र मानवीय सहायता कार्यालय ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के हवाले से लीबिया में बाढ़ से हुई मौतों की संख्‍या में संशोधन कर तीन हजार नौ सौ 58 कर दिया है। पहले संयुक्‍त राष्‍ट्र ने 11 हजार तीन सौ लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट दी थी। अद्यतन रिपोर्ट के अनुसार नौ हजार से अधिक लोग अब भी लापता हैं। संयुक्‍त महाराष्‍ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि इस आंकड़े में अभी संशोधन हो सकता है।
    
लीबिया में डेरना की अनुमानित आबादी एक लाख बीस हजार है। इसके सभी जिले बाढ़ से बह गये हैं या भूस्खलन में दब चुके हैं। बचाव दल निर्बाध राहत कार्यों के लिए रास्तों को साफ करने में जुटे हैं। 

संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवीय सहायता कार्यालय ने बताया कि इस आपदा से ग्रस्त लोगों की मदद के लिए सात करोड़ दस लाख अमरीकी डॉलर जुटाने की मांग की गई है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन पूर्वी ल‍ीबिया तक आवश्‍यक वस्‍तुओं और दवाओं सहित आपात सहायता पहुंचा रहा है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला