मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत की स्‍थायी प्रतिनिधि रूचिरा कम्‍बोज ने अफगानिस्‍तान में शांति, स्थिरता और मानवीय समर्थन के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई

संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत की स्‍थायी प्रतिनिधि रूचिरा कम्‍बोज ने अफगानिस्‍तान में शांति, स्थिरता और मानवीय समर्थन के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई है। संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में आज इस बारे में वक्‍तव्‍य देते हुए सुश्री कम्‍बोज ने अफगानिस्‍तान के लोगों के साथ भारत के ऐतिहासिक और सांस्‍कृतिक सम्‍बन्‍धों का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि भारत शिक्षा और छात्रवृत्ति के माध्‍यम से अफगानिस्‍तान के लोगों को सहायता देने के लिए प्रति‍बद्ध है। इस दिशा में संयुक्‍त राष्‍ट्र की विभिन्‍न संस्‍थाओं के साथ सहयोग भी किया जा रहा है। उनका यह भी कहना था कि भारत अफगनिस्‍तान को खाद्यान, औषधि, टीके, आपदा राहत सहायता, गर्म कपड़े और शिक्षा के लिए आवश्‍यक सामग्री उपलब्‍ध कराता रहा है। इन प्रयासों से अफगानिस्तान के लोगों को बहुत लाभ पहुंच रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला