सरकार ने आज जनसंख्या स्तर पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और अर्मेनिया तथा एंटिगुआ और बारबुडा के बीच हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी। इस समझौते पर भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा अर्मेनिया के हाईटेक इंडस्ट्री तथा एंटीगुआ व बारबुडा के सूचना, संचार प्रौद्योगिकी, उपयोगिता और ऊर्जा मंत्रालय के बीच हस्ताक्षर किये गये थे।
डिजिटल परिवर्तन. समझौता ज्ञापन का उद्देश्य दोनों देशों की डिजिटल परिवर्तनकारी पहलों के कार्यान्वयन में घनिष्ठ सहयोग और अनुभवों और डिजिटल प्रौद्योगिकियों-आधारित समाधानों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। इसमें आईटी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने वाले बेहतर सहयोग की परिकल्पना की गई है। समझौता ज्ञापन तीन साल की अवधि तक लागू रहेगा।