मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सरकार ने हल्‍दी और इससे बने उत्‍पादों को बढ़ावा देने के लिए राष्‍ट्रीय हल्‍दी बोर्ड के गठन को मंजूरी दी

सरकार ने हल्‍दी और इससे बने उत्‍पादों को बढ़ावा देने के लिए आज राष्‍ट्रीय हल्‍दी बोर्ड के गठन को मंजूरी दे दी है। यह बोर्ड हल्‍दी से जुड़े मुद्दों और मसालों के बोर्ड तथा अन्‍य सरकारी एजेंसियों के साथ बेहतर समन्‍वय स्‍थापित करेगा। केंद्रीय संस्‍कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने नई दिल्‍ली में संवाददाताओं से कहा कि यह बोर्ड हल्‍दी के प्रयोग और निर्यात को बढाकर वैश्विक स्‍तर पर इसके लिए नया बाजार बनाने में प्रमुख भूमिका निभाएगा। उन्‍होंने कहा कि तेलंगाना के किसान लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।
 
भारत विश्‍व में हल्‍दी का सबसे बडा उत्‍पादक, उपभोक्‍ता और निर्यातक है। देश के 20 राज्‍यों में हल्‍दी की 30 से अधिक किस्‍में उगाई जाती हैं। महाराष्‍ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु देश के सबसे बडे हल्‍दी के उत्‍पादक हैं। विश्‍व स्‍तर पर हल्‍दी के व्‍यापार में भारत का 62 प्रतिशत हिस्‍सा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला