केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉक्टर भागवत कृष्णराव कराड ने कहा है कि केंद्र सरकार फिंटैक कम्पनियों की सहायता से ग्रामीण इलाकों में सबसे गरीब लोगों तक सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। मुम्बई में ग्लोबल फिंटैक उत्सव का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर कराड ने कहा कि भारत को विश्व की तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनाने में फिंटैक कम्पनियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जनधन, आधार और मोबाईल यानि जैम भारत की डिजीटल बुनियादी सेवा के आयाम है।
neww | September 7, 2023 7:35 PM | मुम्बई वित्त राज्यमंत्री
सरकार फिंटैक कम्पनियों की सहायता से गरीब लोगों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है- भागवत कृष्णराव कराड
