सरायकेला जिला मुख्यालय स्थित काशी साहु महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट-वन और यूनिट-टू ने मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कलश यात्रा निकाली। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर इंचार्ज डा. विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एनएसएस यूनिट-वन के मनोज महतो और यूनिट-टू की डा. विनीता उरांव के द्वारा किया गया। कलश यात्रा में सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा मिट्टी व चावल कलश में डालते हुए भारत को 2041 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने और देश की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने की शपथ ली।
neww | October 8, 2023 4:36 PM | Jharkhand | JHARKHAND NEWS TODAY | RANCHI NEW | रांची
सरायकेला: काशी साहु महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट-वन और यूनिट-टू ने मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कलश यात्रा निकाली
