मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 27, 2023 8:56 PM

printer

सांगला वैली पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात

सांगला वैली पंचायत का प्रतिनिधिमंडल ने आज करकम से छितकूल एम०डी०आर० सड़क को नेशनल हाईवे रोड मे बदलने हेतू राज्यपाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि करछम से छितकूल तक जो एम०डी०आर० रोड है यह सड़क 11 पंचायतों को जोड़ती है और देश का बॉर्डर एरिया को भी जोड़ता है जो की चाईना बॉर्डर तक लगता है तथा सामरिक दृष्टि से भी इस सड़क का बहुत महत्व है। इस सड़क को नेशनल हाईवे बनाने से देश की सामरिक हित के साथ-साथ 11 पंचायतों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। इसके साथ-साथ उपरोक्त क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से भी देश में महत्वपूर्ण स्थान रखता है । यहां पर देश विदेश से हजारो पर्यटक आते हैं। उन्होंने बताया कि हमारा क्षेत्र एक तो बॉर्डर एरिया है और ट्राइबल क्षेत्र भी है और यहा की भौगोलिक परिस्थिती सामरिक दृष्टि से भी बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि साथ ही लगता क्षेत्र चाईना है, और बॉर्डर पर चीन ने हमारे क्षेत्र तक सड़कों का विस्तार कर रखा है। हमारे पूरे 11 पंचायतों का मानना है कि हमे भी हमारे उपरोक्त रोड को नेशनल हाईवे मे जोड़ा जाए ताकि आने वाले समय मे 12 महीने खुला रहेगा तथा आने वाले समय मे किसी प्रकार की बार्डर एरिया में किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न हो जाए तो उस समय हमें सामरिक दृष्टि से देश को लाभ  मिलेगा। इस मौके पर सांगला ग्राम पंचायत प्रधान देव सनकी नेगी, कामरू के उप प्रधान जितेंद्र सिंह नेगी और चासू ग्राम पंचायत प्रधान वीरबल नेगी उपस्थित थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला