सांसद विद्युत वरण महतो ने आज टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा -आरा एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि पहले यह ट्रेन टाटा से दानापुर जाती थी, अब टाटा से आरा तक जाएगी। उन्होंने कहा कि आरा जंक्शन में सारी सुविधाएं वाशिंग सेंटर से लेकर ट्रेन का ठहराव उपलब्ध है। टाटा – दानापुर एक्सप्रेस सवेरे सवा आठ में टाटानगर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रात 8 बजकर 35 मिनट पर आरा जंक्शन पहुंचेगी। वहीं दानापुर – टाटा एक्सप्रेस सुबह 5 बजे आरा जंक्शन से चलेगी और शाम सवा पांच बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। सांसद श्री महतो ने कहा कि साउथ बिहार एक्सप्रेस जो राजेंद्र नगर तक जाती है, उस ट्रेन को बक्सर तक ले जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही बिलासपुर पटना साप्ताहिक ट्रेन को ,जो टाटा होकर जाती है, उसे प्रतिदिन करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने रेल मंत्रालय, आरा के सांसद और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
neww | September 11, 2023 3:35 PM | Jharkhand | Ranchi
सांसद विद्युत वरण महतो ने आज टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा -आरा एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
