मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सिक्किम के बाढ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जोरों पर, मृतकों की संख्‍या 33

केन्‍द्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने आज सिक्किम के मंगन जिले में नागा के बाढग्रस्‍त इलाकों का दौरा किया। उन्‍होंने बाढ के कारण कटे इलाकों में फंसे लोगों को राहत प्रदान करने और उनके बचाव को प्राथमिकता देते हुए बाढ से प्रभावित लोगों को हर तरह की सहायता का आश्‍वासन दिया। उन्‍होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।

मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने फिदांग पुल, डिक्‍चू के निकट बाढग्रस्‍त इलाकों का दौरा किया और लोगों से मिलकर उन्‍हें हर तरह की सहायता का आश्‍वासन दिया। स्‍थानीय लोगों द्वारा समान लाने ले जाने के लिए एक जिपलाइन बनाने के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्‍होंने सभी लोगों से मिलकर काम करते रहने का आह्वान किया।

बाढ के कारण जोंगू इलाका पूरी तरह से कट गया है क्‍योंकि फिदांग और संगक्‍लांग में जोंगू को जोडने वाले दोनों पुल पूरी तरह बह गये हैं। पेगोंग को जोडकर चुंगथांग में बांस का एक अस्‍थाई पुल बनाया गया है। इस पुल के जरिये फंसे हुए पर्यटक और स्‍थानीय लोग चुंगथांग से दूसरी ओर जा पाएंगे। सेना एक और पुल बनाने के काम में लगी हुई है।

सिक्किम राज्‍य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार बाढ के कारण मरने वालों की संख्‍या 33 हो गई है इसमें नौ सैन्‍यकर्मी शामिल हैं। एक सौ पांच लोग अब भी लापता हैं। अब तक ढाई हजार से ज्‍यादा लोगों को बचाया चुका है और लगभग छह हजार आठ सौ लागों ने 28 राहत शिविरों में शरण ली हुई है। एक हजार तीन सौ से अधिक मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हुए हैं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला