मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सिक्किम के मुख्‍यमंत्री पी. एस. तमांग ने राज्‍य में मौजूदा आपदा स्थिति का आकलन करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की

सिक्किम के मुख्‍यमंत्री पी. एस. तमांग ने राज्‍य में मौजूद आपदा स्थिति का आकलन करने के लिए आज एक बैठक की अध्‍यक्षता की। इसमें मुख्‍य सचिव वी.बी.पाठक तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
  
श्री पाठक ने राहत और पुनर्वास के लिए सेना तथा संबंधित एजेंसियों के सहयोग से राज्‍य सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी।
 
बैठक में मुख्‍यमंत्री ने विषय – विशेषज्ञ, वैज्ञानिकों, पर्यावरणविदों, पनबिजली विशेषज्ञों, इंजीनियरों, समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों, हिमनद विशेषज्ञों तथा बांध विशेषज्ञों वाली एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने का निर्देश दिया। यह समिति घटना का विस्तार से अध्ययन करेगी और भविष्‍य के लिए एक ठोस प्रारूप तैयार करेगी।
  
मुख्‍यमंत्री तमांग ने आवश्‍यक वस्‍तुओं की संभावित जमाखोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि शिकायतें दर्ज करने के लिए रैंगपो, सिंगपैम्‍प और मंगन में केन्‍द्र बनाये जायेंगे। उन्‍होंने कहा कि आवश्‍यक वस्‍तुएं लाने- ले जाने वाले वाहनों की निर्बाध आवाजाही के लिए जिला समिति गठित की जायेगी। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि त्‍सोम्‍गो, बाबा मंदिर और नाथुला जैसे पर्यटक स्‍थलों के लिए परमिट कल से बंद कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि राहत शिविरों में रह रहे लोगों को मुफ्त दवाएं दी जायेंगी।
  
श्री तमांग ने कहा कि मंगन, गंगतोक, पाक्योंग और नामचीन जिलों में स्‍कूलों के साथ सभी सरकारी और निजी कॉलेज कल से अगले आदेश तक बंद रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पाक्‍योंग, सिंगतांग और दिक्‍चू में बिजली और जलापूर्ति तुरंत बहाल कर दी जायेगी।
    
मुख्‍यमंत्री ने बताया कि सही जानकारी देने और अफवाहों को रोकने के लिए हर शाम मुख्‍य सचिव कार्यालय से एक प्रेस नोट जारी किया जाएगा। बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से जारी परिपत्र का भी उल्लेख किया गया। विभाग ने मौजूदा मौसम को देखते हुए राज्‍य के सभी सरकारी और निजी स्‍कूलों तथा कॉलेजों को 15 अक्‍टूबर तक बंद रखने को कहा है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला