मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सिक्किम में आपदा ग्रस्‍त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जोरों पर। केंद्र ने सहायता के लिए 45 करोड़ रुपये मंजूर किए

केंद्र ने बाढ़ग्रस्त सिक्किम के लिए आपदा सहायता के रूप में 45 करोड़ रुपये जारी किये जाने की मंजूरी दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नुकसान के आकलन के लिए एक दल भी गठित किया है।

सिक्किम के मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने पाक्‍योंग जिले के रांगपो में आपदाग्रस्‍त क्षेत्रों का दौरा किया है। उन्‍होंने राहत शिविरों में रह रहे लोगों से मुलाकात कर हरसंभव सहायता देने का आश्‍वासन दिया। मुख्‍यमंत्री राहत कार्यों का जायजा लेने और नुकसान का आकलन करने के लिए सिंगताम कस्‍बे  भी गये। यह कस्‍बा ल्‍होआंक झील के एक हिस्‍से में हिमनद के पिघलने से आई बाढ के कारण सबसे अधिक प्रभावित हुए क्षेत्रों में से एक है।

मुख्‍यमंत्री ने आपदा में मारे गये देश के नागरिकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्‍होंने क्षेत्र में राहत शिविरों में रह रहे प्रत्‍येक व्‍यक्ति को दो हजार रूपये की तत्‍काल राहत देने की भी घोषणा की। श्री तमांग ने जिला प्रशासन से राहत शिविरों में रह रहे लोगों के पुनर्वास के लिए हरसंभव उपाय करने को कहा है। उन्‍होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी हैं तथा स्थिति को सामान्‍य करने के लिए पूरे प्रयास किये जा रहे हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला