सिक्किम में, मुख्यमंत्री पीएस तमांग ने आज मंगन जिले में जनता भेट कार्यक्रम के हिस्से के रूप में दो प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी। ये हैं – लाचेन में मैत्रेय बुद्ध सह सांस्कृतिक परिसर और लाचुंग में गुरु रिनपोचे प्रतिमा तथा सांस्कृतिक परिसर । 80 करोड 84 लाख रुपये के अनुमानित निवेश के साथ चो-लुंग-त्रुल-सम की नींव रखने के बाद श्री तमांग ने कहा कि लाचेन और लाचुंग में इन परियोजनाओं के माध्यम से राज्य सरकार यहां की समृद्ध संस्कृति और परम्पराओं में सामंजस्य बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे लाचेन और लाचुंग में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
neww | September 27, 2023 9:38 PM | सिक्किम- आधारशिला
सिक्किम में, मुख्यमंत्री पीएस तमांग ने आज मंगन जिले में जनता भेट कार्यक्रम के हिस्से के रूप में दो प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी
