मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 5, 2023 7:57 PM | अनुराग-जी-20

printer

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जी-20 शिखर सम्‍मेलन से पहले अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मीडिया केन्‍द्र और प्रसार भारती के कमान केन्‍द्र में व्यवस्‍थाओं की समीक्षा की

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जी-20 शिखर सम्‍मेलन से पहले आज अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मीडिया केन्‍द्र और प्रसार भारती के कमान केन्‍द्र में व्यवस्‍थाओं की समीक्षा की। उनके साथ प्रसार भारती तथा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार संवर्धन संगठन के अधिकारी भी थे। सोशल मीडिया पोस्‍ट पर श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में विश्‍व की सभी प्रमुख शक्तियों की मेजबानी करना देश के लिए अब तक का सबसे बडा अवसर होगा। उन्होंने कहा कि देश-विदेश की मीडिया में काफी उत्‍साह है तथा इसके लिए हजारो मीडिया कर्मी पंजीकरण करा रहे हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि शिखर सम्‍मेलन के मुख्‍य परिसर भारत मंडपम के निकट आधुनिक अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मीडिया केन्‍द्र बनाया गया है।
 
श्री ठाकुर ने कहा कि प्रसार भारती ने भारत मंडपम तथा हवाई अड्डे और मुख्‍य स्‍थल पर आगमन, पौधा रोपण, द्विपक्षीय बैठकों और राजघाट जैसे अन्‍य स्‍थलों पर कवरेज के लिए व्‍यापक व्‍यवस्‍था की है। पूरी कवरेज अल्‍ट्रा हाई डेफिनेशन प्रसारण तकनीक के जरिए की जायेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला