सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज मुंबई में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री ठाकुर ने भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के जश्न में भाग लेने और देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सेनानियों को याद करने का आहवान किया। श्री ठाकुर ने युवाओं से इसमें सक्रिय रूप से भाग लेने और राष्ट्र निर्माण के कार्य में योगदान देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि पूरे भारत से एकत्र की गई पवित्र मिट्टी दिल्ली में समर स्मारक के पास अमृत वाटिका में लाई जाएगी। श्री ठाकुर ने वर्ष 2047 तक समृद्ध भारत बनाने के लिए स्वयं को समर्पित करने की अपील की।
neww | September 15, 2023 7:42 PM | अनुराग-मेरी माटी मेरा देश
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मुंबई में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का उद्घाटन किया
