सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि भू-अर्थशास्त्र भू-राजनीतिक बदलावों का प्रमुख कारक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि महामारी और अर्थव्यवस्था पर इसके गहरे प्रभाव के बाद इसका महत्व बढ गया है। आज नई दिल्ली में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 118वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए जनरल पांडे ने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष ने अशांति को और बढ़ा दिया है।
सेना प्रमुख ने कहा कि चीन अपनी आर्थिक शक्ति के साथ अपने क्षेत्र के बाहर शक्ति का प्रदर्शन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लिए खतरा बन रहा है। जनरल पांडे ने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भारत का रुख एक अच्छा उदाहरण है, जब हम अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के प्रति दृढ़ रहे। थल सेनाध्यक्ष ने कहा कि द्विपक्षीय और बहुपक्षीय समूह, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन, वैश्विक जैव-ईंधन गठबंधन, आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन, व्यापार समझौते से होने वाले लाभ स्पष्ट है।