सेल की ओर से रांची स्थित इस्पात भवन में 15 सितंबर से 2 दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार बायोस-2023 का आयोजन किया जाएगा। आर एंड डी, सेल के कार्यपालक निदेशक निर्भीक बनर्जी, संदीप कुमार डॉ. सुजोय रक्षित और संचार प्रमुख श्री उज्जवल भास्कर ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सेमिनार की रूप-रेखा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसका उदघाटन इस्पात सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा करेंगें।
neww | September 13, 2023 8:42 PM | jharkhand news | Ranchi
सेल की ओर से रांची स्थित इस्पात भवन में 15 सितंबर से 2 दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार बायोस-2023 का होगा आयोजन
