केंद्रीय संचार ब्यूरो और सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय की ओर से सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पर आधारित 3 दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी आज से छत्तीसगढ़ के महासमुंद के बागबाहरा में शुरू हुई। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ महासमुंद के सांसद चुन्नीलाल साहू ने किया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के कल्याणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अंबिका राय, जनपद पंचायत बागबाहरा की अध्यक्ष स्मिता हितेश चंद्राकर और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। केंद्रीय संचार ब्यूरो और प्रादेशिक कार्यालय रायपुर के प्रमुख शैलेष फाये ने बताया कि इस प्रदर्शनी में जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित 60 फोटो तथा विभाजन की विभीषिका पर आधारित 50 दुर्लभ फोटो लगाए गए हैं। कार्यक्रम में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए रंगोली, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।
neww | September 13, 2023 9:08 PM | Chhattisgarh | Chhattisgarh news
सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पर आधारित 3 दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ के महासमुंद के बागबाहरा में शुरू हुई
